Monday, February 2, 2015

महावीर इन्टरनेशनल के रक्तदान शिविर में101 यूनिट रक्तसंग्रह

1 फरवरी, 2015 को महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ द्वारा चौपड़ा धर्मशाला  सूरतगढ़ में संस्था का 105 वां रक्तदान शिविर लगाकर 101 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। इस शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन वीर चन्द्रेश सेठिया व वीर श्रीकान्त राठी के अनुसार शिविर का उद्घाटन श्री दीपक शर्मा कमान्डेन्ट 221 वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ. ने किया व श्री तेजसिहं परिहार (डिप्टी कमान्डेन्ट),श्री ओमेन्द्र पुनियां (डिप्टी कमान्डेन्ट) उपस्थित रहे। शिविर में  दम्पति संजय बैद-नीतु बैद व अजय बैद-नेहा बैद ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।
 तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की मोबाईल टीम के श्री अनिल बागड़वा,श्री मति रेखा,श्रीमति बिरमा ने रक्तसंग्रह किया। संस्था द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार सहित प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।
इस केम्प में श्री दिलावर सिहं ने विंकलाग होते हुये भी रक्तदान करके जनमानस को रक्तदान करने के लिये संन्दे”ा दिया।


इस केम्प में श्री दिलावर सिहं ने विंकलाग होते हुये भी रक्तदान करके जनमानस को रक्तदान करने के लिये संदेश दिया।
रक्तदान 
केम्प में राजकीय महाविधालय सूरतगढ़ के स्काउट रोवर के सर्वश्री तुषार कामरा , पवन कुमार, विजय सिहं, अभि’ोक सिहं, विरेन्द्र सिहं, अभिमन्यु,हरनेक सिहं एवं स. तारासिहं, रमेश चन्द्र माथुर,नीरज  डांग व कालुराम बिश्रोई   का  सहयोग रहा।
इस शिविर में संस्था के अध्यक्ष वीर संजय बैद, वीर शिवगणेश परीक, वीर शंकरलाल मूंधड़ा,,वीर प्रशान्त पारख, वीर सचिन सचदेवा, वीर सत्यनारायण झवंर, वीर वासुदेव सैन,वीर श्रीकान्त राठी,वीर मुकेशकुमार सीवंर,वीर बाबु खान,वीर अमन रांका,वीर जिनेन्द्र नौलखा,वीर ओमप्रकाश कारगवाल,वीर पवन जैन,वीर रतनलाल चौपड़ा,वीर ओमप्रकाश राठी, ने सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment